Bikram : भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बिक्रम शहीद चौक पर आगमन हुआ। वे 6 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले "सनातन महाकुंभ" में भाग लेने के लिए बिक्रम वासियों को निमंत्रण देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि, सनातन को एक करने के लिए हिन्दु धर्म रक्षा के लिए सनातन महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज, जगतगुरु रामानुजाचार्य, आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सहित अन्य महात्माओं का आगमन होने जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि, बिक्रम से ज्यादा से ज्यादा सनातनी पटना पहुंचकर हिन्दु धर्म को मजबुत करें। साथ ही, उन्होंने शहीद स्मारक पर माला अर्पण कर शहीदों के नाम की जय जयकारा लगाया गया।
इस कार्यकर्म में हिन्दु सनातनी अविनाश कुमार उपाध्याय, तेज नारायण शर्मा, अभिशेख रंजन मोन्टी, उदय शंकर सिंह, संधीर यादव, योगेश तिवारी, अरुण शर्मा, ललन राम, छोटन तिवारी, रवि गुप्ता, रामाराव, लालू कुमार, दिलीप पेन्टर, हरि ओम तिवारी, मारकंडे कुमार, बंगाली सिंह, नमन कुमार, प्रकाश कुमार, रोहित पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बिक्रम से संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट