Nalanda :-खबर नालंदा जिले से है, जहां शादी समारोह के दौरान बीती रात तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों घटनाएं एकंगरसराय, हिलसा और हरनौत थाना क्षेत्रों में हुई है. सभी मृतक शादी समारोह से जुड़े थे.कोई शामिल होने जा रहा था, तो कोई वहां से लौट रहा था.
पहली घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र की है. जहां तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान एकंगरसराय विनोद राम के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. मृतक गांव में ही शादी का भोज खाकर घर लौट कर जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था. दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र पश्चिमी बाइपास की है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार चार युवकों को जोरदार टक्कर मारकर कई मीटर तक घसीटते चली गई जिससे इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया. मृतकों की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पारथू गांव निवासी दिलशांत कुमार (18), रोहित राज, और ओम प्रकाश (20) के रूप में हुई. घायल राकेश कुमार को पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जिसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, चारों दोस्त बाइक पर सवार होकर पारथू गांव से पटना जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के अरैई गांव में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे. दिलशांत 9वीं कक्षा में, ओम प्रकाश ग्रेजुएशन पार्ट-3 में, और रोहित राज ग्रेजुएशन पार्ट-1 में पढ़ाई कर रहा था. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हिलसा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
तीसरी घटना हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावां पुल के पास हुई. जहां एक सीएनजी ऑटो और कार की टक्कर के बाद दोनों वाहन करीब 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र मेयार गांव निवासी रामप्रवेश पासवान और पटना जिले के सकसोहरा थाना क्षेत्र के विवेक कुमार के रूप में हुई. मृतक दोनों रिश्ते में साढ़ू लगते हैं और हरनौत के बलवापर गांव में अपनी मौसेरी साली की शादी में शामिल होकर ऑटो से लौट रहे थे. परिजनों के अनुसार, गोनावां पुल के पास कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों वाहन खाई में गिर गई. खाई में पानी होने के कारण रामप्रवेश और विवेक की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद ऑटो चालक और कार सवार मौके से फरार हो गए. विवेक कुमार गांव में सरकारी शिक्षक थे. वहीं, हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही सांसद कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दी कहा
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट