तिरुपति बालाजी मंदिर के पास भगदड़ की खबरें चर्चे में बनी हुई है. दरअसल, एक विशेष 'दर्शन' वैकुंठ द्वार सर्वदर्शनम के लिए टोकन वितरण के दौरान बुधवार रात को भगदड़ हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही हादसे में 40 लोगों के घायल होने की भी खबर है. इस हादसे को लेकर पूरा देश दुखित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के इस मंदिर में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया, जबकि हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है.
बता दें कि, इस घटना को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज, कमेंटेटर और आप नेता हरभजन सिंह ने भी ट्वीट करते हुए संवेदना व्यक्त की है. दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर में कल रात हुई दुखद भगदड़ और मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. बता दें कि, भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है और यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से भक्त आते हैं.
इधर, इस हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि, यह हादसा उस वक्त हुआ जब टोकन लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. तिरुपति नगर आयुक्त मौर्य ने इस बारे में अपने बयान में कहा कि, एमजीएम स्कूल के अलावा हर काउंटर (दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए) पर स्थिति शांतिपूर्ण थी, जहां भगदड़ हुई थी. एक बार में करीब 4000 से 5000 लोग एकत्र हुए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अब स्थिति नियंत्रण में है.