Desk- दीपावली के अवसर पर लोग खुशियां मना रहे हैं और लक्ष्मी गणेश की पूजा कर सुख और समृद्धि की कामना कर रहे हैं वहीं शादी की कामना को लेकर 62 युवाओं की टोली इस दीपावली के अवसर पर 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रही है, क्योंकि इन युवाओं की किसी न किसी वजह से शादी नहीं हो पा रही है.
यह वाकया कर्नाटक के चामराजनगर जिले की है.प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माले महादेश्वर पहाड़ी पर दीपावली का जश्न मनाने बड़ी संख्या में युवा यहां पहुंच रहे हैं. इस बीच होसामलंगी गांव में 62 युवकों की शादी नहीं हुई है, वे अपने लिए रिश्ता ढूंढ-ढूंढकर थक चुके हैं, लेकिन उन्हें दुल्हन नहीं मिल रही है. दुल्हन की कामना को लेकर सभी 62 युवक देश के प्रसिद्ध पवित्र स्थलों में से एक माले महादेश्वर पहाड़ी की 110 किलोमीटर पैदल यात्रा की. मंदिर पहुंचकर सभी युवाओं ने योग्य दुल्हन पानी और जल्द शादी की कामना की है.
मिली जानकारी के अनुसार इन इलाकों के जिन युवकों को शादी के लिए दुल्हन नहीं मिलती, वे हर साल समूह में माले महादेश्वर पहाड़ी की पैदल यात्रा करते हैं और भगवानासे अपने लिए दुल्हन की मनोकामना करते हैं.
स्थानीय निवासी ने बताया कि कर्नाटक के विभिन्न जिलों से हजारों भक्त हर साल माले महादेश्वर पहाड़ी की पदयात्रा पर जाते हैं. उनमें से अधिकांश अविवाहित युवक होते हैं. यहां आकर युवक प्रार्थना करते हैं कि उनकी शादी जल्दी हो जाए. कर्नाटक के साथ ही पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से भी लाखों श्रद्धालु यहां दीपावली के अवसर पर पहुंचते हैं.