Daesh NewsDarshAd

झारखण्ड में पहले चरण में 64 फीसदी वोटिंग, रांची में सबसे कम, जानें डिटेल...

News Image

Ranchi -  झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है.कुल 43 विधानसभा सीटों के लिए 683 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. पहले चरण में ऑल ओवर 64.86% मतदान हुआ है.सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत खरसावां 77.32% और सबसे कम मतदान प्रतिशत रांची 51.50% हुआ है.

 चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग विधानसभा में वोटो का प्रतिशत इस तरह रहा..

ईचागढ़-69.00%

कांके-57.89%

कोडरमा-62.0%

कोलेबिरा-68.62%

खरसावां- 77.32%

खूंटी-69.53%

गढवा-66.46%

गुमला-65.46%

घाटशिला-70.05%

चक्रधरपुर-66.50%

चतरा-61.16%

चाईबासा-68.61 %

छतरपुर-60.88%

जगन्नाथपुर 66.26-%

जमशेदपुर पश्चिम-55.95%

जमशेदपुर पूर्वी-56.72%

जुगसलाई-64.53%

डालटनगंज-64.82%

तमाड़-67.12%

तोरपा-67.03%

पांकी-65.13%

पोटका-72.29%

बरही-61.10%

बरहागोड़ा-76.15%

विशुनपुर-70.06%

बरकट्ठा-59.10%

बरकागांव-66.32%

भवनाथपुर-68.20%

मझगांव-69.40%

मनिका-64.15%

मनोहरपुर-63.43%

मांडर-72.13%

रांची-51.50%

लातेहार-69.70%

लोहरदगा-73.21%

विश्रामपुर-62.63%

सरायकेला-71.54%

सिमडेगा-68.70%

सिमरिया-65.65%

सिसई-71.21%

हजारीबाग-57.65%

हटिया-58.20%

हुसैनाबाद-59.04%

Darsh-ad

Scan and join

Description of image