Join Us On WhatsApp

बिहार के 6837 युवाओं को सरकारी नौकरी, CM सीएम नीतीश और मंत्रियों ने दिया नियुक्ति पत्र..

6837 youths of Bihar got government jobs, CM Nitish Kumar an

Patna :- बिहार की नीतीश सरकार ने इस साल के अक्टूबर नवंबर महीने में होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरी देने और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा है, और सरकार के दावे के मुताबिक 9 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है जबकि रोजगार के 10 लाख के लक्ष्य की अपेक्षा 24 लाख लोगों को रोजगार दे चुकी है. सरकारी नौकरी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज 6837 युवाओं को नियुक्ति पत्र दी गई. इसके लिए पटना के संवाद में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रतीकात्मक रूप से कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री और अधिकारी शामिल हुए.

 इस समारोह  में राज्य सरकार के विभिन्न विभाग के अंतर्गत नव नियुक्त 6341 कनीय अभियंताओं और 496 अनुदेशकों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दी गई. मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के हाथों से नियुक्ति पत्र लेने वाले अभ्यर्थी काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने नीतीश सरकार का धन्यवाद किया.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp