Katihar :- सीएसपी संचालक से 7 लाख लूट का मामला सामने आया है. सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह घटना कटिहार के बारसोई प्रखंड के इमामतपुर पंचायत में एसबीआई सीएसपी संचालक मोहम्मद सागर तलिक के साथ हुई है. दो नकाबपोश अपराधी ने बंदूक की नोक पर 7 लाख रुपए लूट लिया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष दलबल लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले जांच की है l वही इस संबंध में सीएसपी संचालक मोहम्मद सागर तालिक ने बताया कि इमादपुर स्थित सीएसपी बैंक से राशि लेकर घर जा रहे थे. रास्ते में सुधानी रोड में हिम्मतपुर के बीच में दो नकाबपोश पल्सर गाड़ी से पीछा करते हुए सामने आकर मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया जहां मैं गिर पड़ा तथा मुझसे बैग छीनने लगा, विरोध करने पर कमर से पिस्टल निकाल कर सटा दिया तथा बैग में रखे 7 लाख रुपए लेकर अपराधी फरार हो गया.
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक के बयान पर मुकदमा दर्ज की जा रही है तथा सीएसपी बैंक से लेकर स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं वाहन चेकिंग की जा रही है. हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी की जाएगी ।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट