Katihar :- बिहार के कटिहार में गंगा नदी में हुए नाव हादसा के 48 घंटा से ज्यादा बीत चुके हैं, नाव पर सवार सात यात्रियों का अभी तक आता-पता नहीं चल पाया है जिससे परिजन परेशान है, उन्हें अभी किसी करिश्मा का इंतजार है, वही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार गंगा नदी में लापता लोगों की खोजबीन में लगी है.गंगा मे तेज करंट और तेज हवा भी sdrf के गोताखोरो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
बताते चलें कि रविवार को कटिहार के मनिहारी अनुमंडल के गोला घाट से छोटी नाव पर सत्रह लोग सवार होकर झाएखण्ड के सिकरी टोला जा रहे थे. इनमें से कई यात्रियों को एक श्राद्ध में शामिल होना था. क्षमता से अधिक लोगो के सवार होने की वजह से नाव बीच गंगा मे डूब गयी जिसमे तीन लोगो का शव तत्काल ही बरामद किया गया था जबकि चार लोगो को स्थानीय लोगो की मदद से बचाया गया. इनमें से सात लोग अब तक लापता है जिसकी खोजबीन के लिए sdrf की टीम और गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे है,.
हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें. मृतको के परिजनों को चार चार लाख मुवावजे की घोषणा की थी. कड़ाके के ठंड में भी लापता लोगों के परिजन लगातार गंगा घाट पर रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट