Daesh NewsDarshAd

जब्त शराब की तस्करी के आरोप में दारोगा और महिला जवान समेत 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार..

News Image

Desk - जब्त शराब से चोरी करके तस्करी करने के मामले में महिला सिपाही समेत 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. वैशाली एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सातों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.

 मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा की जाने वाली छापेमारी में जब्त शराब से चोरी करके कुछ शराब की बोतलों को कुछ पुलिसकर्मी अपने पास रख लेते थे. इन शराबों को खुद पीने और बेचने का काम ये पुलिसकर्मी करते थे.इसकी सूचना पर एंटी लीकर टास्क फोर्स ने एक्शन लिया और 7 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. इन गिरफ्तार पुलिस कर्मियों के   ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी जहां से शराब बरामद किया गया है. दिन 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है,उनमे एक महिला सिपाही, एक ड्राइवर, 3 होमगार्ड जवान और अन्य पुलिसकर्मी है.


वैशाली पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है और एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम के 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में जब्त शराब से चोरी करके कुछ शराब की बोतलों को ये पुलिसकर्मी अपने पास रख लेते थे. इन शराबों को खुद पीने और बेचने का काम ये पुलिसकर्मी करते थे. जिसकी सूचना पर एंटी लीकर टास्क फोर्स ने एक्शन लिया और सातो को गिरफ्तार कर लिया. इनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी जहां से शराब बरामद किया गया है.

 इस संबंध में वैशाली जिले के एसपी वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने  बताया गया कि गुप्त सूचना मिली कि महुआ थाना अंतर्गत एंटी लीकर टास्क फोर्स-3 (ALTF-03) की टीम के द्वारा छापेमारी में बरामद शराब में कुछ शराब को ये लोग अपने पास चोरी-छिपे रख लेते थे. इस शराब को ये लोग या तो खुद पीने के लिए रखते थे या फिर इसे बेच देते थे. जब इसकी सूचना मिली तो सत्यापन कराया गया.

सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए एसपी वैशाली ने डीएसपी महुआ एवं महुआ थाना पुलिस टीम के द्वारा ALTF-03 के आवासन स्थल पर छापेमारी की. जिसमें 32.50 लीटर देशी शराब और पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब के खेप का एक बोतल (मात्रा-500 ML) भी बरामद किया गया. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर महुआ थाना में कांड दर्ज किया गया और ALTF-03 की टीम पर कार्रवाई की गयी. इस टीम के 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

जब्त किए गए शराब के खेप से शराब चोरी करने के मामले में संलिप्त पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में ASI निसार अहमद, PTC-168 मुकेश कुमार, सिपाही प्रिया रानी,गृहरक्षक महेश राय, गृहरक्षक रामप्रवेश सिंह, चालक मंतोष कुमार, गृहरक्षक रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image