Join Us On WhatsApp
BISTRO57

7 साल के बच्चे का अपहरण के बाद हत्या,कोर्ट ने दोषियों को दे दी बड़ी सजा..

7 year old child was kidnapped and then murdered, the court

CRIME NEWS:- बड़ी खबर बिहार के मधुबनी से है,जहां एक बच्चे का अपहरण के बाद हत्या करने  के तीन दोषियों को आजीवन करावास की सजा सुनाई गई है और 10-10 हजार का आर्थिक दंड लगाया है. यह सजा एडीजे मंजूर आलम की कोर्ट ने सुनवाई है.

मिली जानकारी के अनुसार  कि  31 मार्च 2011 को मधुबनी जिला के बाबूबरही थाना क्षेत्र के फुलवरिया इलाके से 7 साल के आनंद कुमार  का अपहरण कर लिया गया था और 3 अप्रैल 2011 को गांव के ही एक तालाब से आनंद का शव बरामद हुआ था। मृतक आनंद के परिजनों ने मनीष कामत, हरि कामत एवं सुरेश कामत पर अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया था।इस मामले कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी माना और आजीवन कारावास के साथ ही आर्थिक दंड लगाया है.कोर्ट द्वारा तीनों दोषियों का सजा सुनाए जाने पर मृतक आनंद के परिजनों ने संतोष जताया है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp