Daesh NewsDarshAd

दिल्ली-बिहार रूट की 70 ट्रेनें कैंसिल, 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

News Image

भारतीय रेलवे ने दिल्ली-बिहार रूट की 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. कैंट स्टेशन पर Pre-NI का काम पूरा हो गया है और बुधवार से मेगा ब्लॉक शुरू हो गया. इसके चलते रेलवे ने 70 से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी हैं, जबकि दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है. कुछ को रीशेड्यूल भी किया गया है. ट्रेनों के रद्द होने और डायवर्जन से रूटीन यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं करीब 15 हजार यात्रियों की यात्रा फस गई. कई यात्रियों को अपनी यात्रा की तारीख बदलनी पड़ी तो कईयों ने दूसरी ट्रेनों का सहारा लिया. जो यात्री स्टेशन पहुंच गए थे, उनका टिकट निरस्त कराने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा. 


ट्रेन निरस्त होने से गोदान और दादर में 15 फीसदी यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई. वाराणसी इंटरसिटी निरस्त होने से यात्रियों को मजबूरन दादर और गोदान में वोटिंग टिकट लेकर यात्रा करनी पड़ी. शाम होने के साथ ही यात्रियों की भीड़ जनरल टिकट काउंटर पोअर बढ़ गई और देखते ही देखते पूरा हॉल फुल हो गया. माना जा रहा है कि 11 सितंबर तह यही स्थिति रहेगी. 


निरस्त हुईं प्रमुख ट्रेन


06 से 13 सितम्बर तक 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर

06 से 11 सितम्बर 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

06 से 12 सितम्बर 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस

06 से 11 सितम्बर 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस

06 से 11 सितम्बर 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस

06 से 11 सितम्बर 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

06, 08, 09 एवं 11 सितम्बर 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस

08, 10 एवं 11 सितम्बर 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस

11 सितम्बर, 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस

12 सितम्बर, 2023 को चलनेवाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस

09, 11 एवं 12 सितम्बर, 2023 तक चलनेवाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस

06 से 11 सितम्बर, 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस

06 से 12 सितम्बर, 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस

06 से 11 सितम्बर, 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस

06 से 12 सितम्बर, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस

06 से 12 सितम्बर, 15273 रक्सौल-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस

07 से 13 सितम्बर 15274 आनन्द बिहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस

Darsh-ad

Scan and join

Description of image