Independence Day 2025 : भारत आज अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से लगातार 12वीं बार देश को संबोधित कर रहे हैं। फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता की। वहीं, इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र के नाम अपना लगातार 12वां संबोधन दे रहे हैं। प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले लाल किले पर तैयारियां की गई थी। इस वर्ष का विषय 'नया भारत' है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जश्न मनाया गया।
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया, ऑपरेशन सिंदूर की योजना और क्रियान्वयन में शामिल वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित किया गया।
लाल किले के संबोधन से पहले पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
लाल किले के संबोधन से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उन्होंने ‘विकसित भारत’ का विजन साझा किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!
पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह देखें LIVE :