Nalanda :- बड़ी खबर नालंदा जिले के हरनौत प्राथमिक विद्यालय श्रीचंद्रपुर से है, जहां मिड-डे मील (एमडीएम) के तहत दिए गए अंडे का सेवन करने के बाद 80 बच्चे बीमार पड़ गए. सभी बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी, जिसके बाद तत्काल उन्हें इलाज के लिए कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल भेजा गया.
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड स्तरीय अधिकारी अस्पताल पहुंच मामले का जायजा लिया. डॉक्टरों की टीम बच्चों के इलाज में जुटी हुई है, और फिलहाल सभी की स्थिति स्थिpर बताई जा रही है. इस घटना के बाद विद्यालय में दिए जा रहे मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एमडीएम की व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की टीम भी घटना पर पूरी नजर बनाए हुए है. फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है, और अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट