Daesh NewsDarshAd

अब बिहार सरकार की 836 स्कूल पीएम श्री विद्यालय, क्लास 6 से 12 तक की एक साथ होगी पढ़ाई..

News Image

Patna :- बिहार में अब 836 विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी और इन स्कूलों को पीएम श्री विद्यालय के तहत संचालित किया जाएगा. यह व्यवस्था 2025-26 शैक्षणिक सत्र से शुरू होगी. इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है, किसके साथ ही 836 स्कूलों की सूची भी जारी की गई है.

 इस अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में पूर्व से संचालित राजकीय राजकीयकृत प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से वैसे 836 विद्यालय जिसमें वर्ग 9 से 12 तक की पढ़ाई होती है वहां आगामी शैक्षणिक सत्र से पीएम श्री विद्यालय के तहत वर्ग 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी साथ ही 6 से 12 तक का शैक्षणिक एवं प्रशासनिक इकाई एक ही माना जाएगा.

 बताते चले कि बिहार में अभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को वर्गीकृत करके पढ़ाई होती है लेकिन अब केंद्रीय विद्यालय की तरह ही राज्य के विद्यालय को भी पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत 836 विद्यालय को लिया जा रहा है, और इसमें आगामी सत्र से पठन-पाठन और नई व्यवस्था शुरू होगी.

 शिक्षा विभाग की अधिसूचना इस प्रकार है -

Darsh-ad

Scan and join

Description of image