Join Us On WhatsApp

9.64 करोड़ की लागत से ट्रॉमा सेंटर भवन का शिलान्यास, मंगल पांडे ने कहा- जनता की सबसे बड़ी मांग

बिक्रम के असपुरा में नए ट्रॉमा सेंटर भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कर कमलों से शिलान्यास किया गया।

9.64 crore ki laagat se trauma center bhavan ka shilanayas,
ट्रॉमा सेंटर भवन का शिलान्यास- फोटो : Darsh News

Patna / Bikram : राजधानी पटना से सटे बिक्रम के असपुरा में नए ट्रॉमा सेंटर भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कर कमलों से शिलान्यास किया गया। इस मौके पर बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ के साथ एमडी BMSICL निलेश देवरे और अपर सचिव स्वास्थ्य वैभव चौधरी, पटना जिला ग्रामीण भाजपा के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार, पटना के सिविल सर्जन अविनाश कुमार, बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी अतुल कुमार, जिला उपाध्यक्ष तेज नारायण शर्मा, पटना जिला ग्रामीण भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवनभान सिंह, पटना जिला ग्रामीण भाजपा के महामंत्री ब्रजेश सिंह, पटना जिला ग्रामीण भाजपा के उपाध्यक्ष संजय यादव, नगर मंडल अध्यक्ष अभिशेख रंजन उर्फ मोन्टी, सतीश कुमार,  योगेश तिवारी, निरज तिवारी, सुब्रत बासुदेव, जितेन्द्र यादव, पिन्टु कुमार, पंकज सिंह, उज्जवल कुमार, गोलू कुमार मौजूद रहें। 

वहीं मंगल पांडे ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिक्रम की जनता की सबसे बड़ी मांग आज पुरा हो गया है। जल्द ही, लगभग साढ़े 9 करोड़ रुपए की लागत से ट्रॉमा सेंटर का भवन बनकर तैयार होगा। बिक्रम और आसपास की जनता के लिए ट्रामा सेन्टर चालू होगा। वहीं बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने कहा कि, हम अपने विधानसभा के लिए सबसे बड़ी काम आज किए हैं। आज सबसे ज्यादा खुशी हमको हो रहा है। उन्होंने कहा कि, आज से ठीक 9 महीने के अन्दर ही ट्रामा सेन्टर चालू होगा।


बिक्रम से संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp