Daesh NewsDarshAd

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में हुई 18 मौत में 9 बिहारी..

News Image

Desk- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की गूंज बिहार में सुनाई पड़ रही है क्योंकि अब तक 18 लोगों की हुई मौत में 9 यात्रियों की पहचान बिहार के रहने वाले के रूप में हुई है.इनमें में से चार बच्चे शामिल हैं, जबकि दिल्ली के 8 और हरियाणा के 1 व्यक्ति की मौत हुई है.  
रेलवे की ओर से जारी सूची में बिहार के मृतकों के जो नाम सामने आए हैं इसमें बक्सर की आशा देवी (79), समस्तीपुर की कृष्णा देवी (40), नवादा की शांति देवी (40), सारण की पूनम देवी (40) और पटना की ललिता देवी (35) की मौत हो गयी है. मुजफ्फरपुर की सुरुचि (11) पिता मनोज शाह, समस्तीपुर का विजय शाह (15), रामस्वरूप साह, वैशाली का नीरज (12) पिता इंद्रजीत पासवान, नवादा की पूजा (8) पिता राज कुमार मांझी शामिल हैं.

 मृतकों की सूची इस प्रकार है -


मरने वालों की सूची- 

1. Aaha Devi w/o Ravindee nath r/o Buxure Bihar Age 79 years

2. Pinky Devi w/o Upender Sharma r/o Sangam Vihar Delhi age 41 years

3. Sheela Devi w/o Umesh Giri r/o Sarita Vihar delhi age 50 years

4. Vyom s/o Dharamveer r/o Bawana Delhi age 25 years

5. Poonam Devi w/o Megh Nath r/o Saran Bihar age 40 years

6. Lalita Devi w/o santosh r/o Parna Bihar Age 35 years

7. Suruchi D/o Manoj shah r/o Muzaffarpur Bihar age 11 years

8. Krishna Devi w/o Vijay shah r/o Samastipur Bihar age 40 years

9. Vijay sah s/o Ram Sarup sah r/o Samastipur Bihar age 15 years

10. Neeraj s/o Inderjeet paswan r/o Vaishali Bihar age 12 years

11. Shanti Devi w/o Raj Kumar Manjhi r/o Nawada Bihar age 40 years

12. Pooja Kumar D/o Raj Kumar manjhi r/o Nawada Bihar age 8 years

13. Sangeeta Malik w/o Mohit Malik r/o Bhiwani Haryana age 34 years

14. Poonam W/o Virender Singh r/o Mahavir enclave age 34 years

15. Mamta Jha w/o Vipin Jha r/o Nangloi Delhi age 40 years

16. Riya Singh d/o Opil Singh r/o sagarpur delhi age 7 years

17. Baby Kumari d/o Prabhu sah r/o bijwasan Delhi age 24 years

18. Manoj  s/o Panchdev Kushwaha r/o Nangloi Delhi age 47 years


बिहार के एक प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि आदमी के ऊपर आदमी चढ़ रहे थे. जो दबे हुए थे उसके ऊपर भी लोग चढ़ रहे थे. मेरी मामी को भी अस्पताल लाया गया है. छपरा निवासी युवक ने बताया कि अपने परिवार के कई लोगों के साथ वह अपने घर बिहार लौट रहा था. इस हादसे में उसकी मां की मौत हो गयी.
नवादा निवासी राजकुमार मांझी ने कहा कि वो अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. सभी घर जा रहे थे. टिकट लेकर वो बढ़े लेकिन भीड़ काफी थी. भगदड़ में पत्नी शांति देवी और बेटी पूजा की मौत हो गयी. बेटी की उम्र काफी कम है. इस भगदड़ में उसका बेटा लापता है. राजकुमार का कहना है कि उसके बेटे की मौत नहीं हुई है किसी ने उसे बचा लिया लेकिन वो बेटे को ढूंढ रहा है.एक महिला ने बताया कि वो अपने परिवार के लोगों के साथ नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी. उन लोगों को प्रयागराज जाना था. लेकिन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गयी और उनकी देवरानी की भी मौत इस हादसे में हो गयी. 

 इस हादसे के बाद  रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
हादसे के बाद राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं में दुख जताया है बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया x पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है. डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है.
बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी घटना पर शोक जताया है. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इस हादसे में जिनका निधन हुआ, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है."

Darsh-ad

Scan and join

Description of image