Daesh NewsDarshAd

बिहार में वज्रपात से 9 की मौत, CM नीतीश ने आर्थिक अनुदान देने का दिया निर्देश

News Image

Patna- बारिश और वज्रपात की वजह से पिछले 24 घंटा में बिहार में करीम नौ लोगों की और समय मौत हो गई है. इस मौत पर राजकीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और सभी मृतकों के परिजन के लिए चार-चार लाख  अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।उन्होंने आज ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

 बताते चलें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में वज्रपात से जहानाबाद में 03, मधेपुरा में 02, पूर्वी चम्पारण में 01, रोहतास में 01, सारण में 01 एवं सुपौल में 01 व्यक्ति की मौत हो गई है.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image