Join Us On WhatsApp

होटल के कमरे में चोरी छुपे मिल रहे थे 9 युवक और 10 युवतियां, तभी पुलिस की रेड पड़ गई..

9 young men and 10 young women were secretly meeting and rom

DESK-  चोरी-चुपके मस्ती कर रहे  9 युवक और 10 युवतियों को होटल के कमरे से पुलिस ने पकड़ा है और थाने लाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के इस कार्रवाई से होटल में हर काम मच गया और मौका देख संचालक फरार हो गया.
यह घटना सारण जिले की है. गुप्त सूचना के आधार पर जिले की भगवान बाजार थाना पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से करीब डेढ़ दर्जन युवक और युवतियों को हिरासत में लिया है. वहीं इस दौरान जब होटल के रजिस्टर की जांच की गई तो उन युवक और युवतियों का होटल के रजिस्टर में कहीं कोई एंट्री नहीं थी. जिसके कारण यह पूरा मामला संदेहास्पद बना हुआ है. पुलिस को देखते ही होटल का संचालक और मैनेजर वहां से फरार हो गया. पुलिस इन सभी युवक युवतियों  से पूछताछ कर रही है. मेरी जानकारी के अनुसार इनमें से अधिकांश युवक और युवतियां शहर के ही रहने वाले हैं, और परिवार एवं समाज से चोरी चुप के होटल में आए थे,जहां पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp