Join Us On WhatsApp

91वीं बिहार स्टेट जूनियर एंड सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025' का हुआ शानदार आगाज

91vi Bihar State Junior and Senior Athletics Championship 20

Patna Sports News : पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग में 10 से 13 जुलाई तक आयोजित '91 वीं बिहार स्टेट जूनियर एंड सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025' का आज शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक हिमांशु सिंह,क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, मोहम्मद हारून, मोनूकांत,बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली टूर्नामेंट मैनेजर एम ई शम्सी आदि उपस्थित रहे ।

  1. -  पाटलिपुत्र खेल परिसर में 10 से 13 जुलाई तक 4 दिवसीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का हो रहा है आयोजन 
  2. -  राज्य के कोने कोने से आए 2500 से ज्यादा खिलाडियों का पटना में लगा जमावड़ा

चार दिवसीय इस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि राज्य के कोने कोने से 2500 से ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। अंडर 14,16,18 20,23 सीनियर मेंस वीमेंस दोनों वर्गों के खिलाड़ी रहेंगे। इस प्रतियोगिता में से ही चुने गए प्रतिभावान खिलाड़ी नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाएंगे। बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 

खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली की उपस्थिति में आज के विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के  लगभग 700 बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया ।


आज पहले दिन की प्रतिस्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे:-

अंडर 16 बालिका वर्ग के शॉट पुट इवेंट में क्रमशः 

अंजुमन निशा गोल्ड मेडल, पटना

राधा रानी सिल्वर मेडल, मुजफ्फरपुर,

समीक्षा ब्रॉन्ज़ मेडल, सिवान ने जीता।


अंडर 16 बालिका वर्ग के जेवलिन थ्रो इवेंट में क्रमशः

सलोनी कुमारी गोल्ड मेडल, औरंगाबाद

लक्ष्मी कुमारी मुर्मू सिल्वर मेडल, किशनगंज

सृष्टि ब्रॉन्ज़ मेडल, पटना प्राप्त किया ।


अंडर 16 बालिका वर्ग के हाई जम्प इवेंट में क्रमशः

निभा कुमारी गोल्ड मेडल सारण,

चाहत कुमारी सिल्वर मेडल पटना, मोहिनी कुमारी ब्रॉन्ज़ मेडल, समस्तीपुर ने प्राप्त किया ।


अंडर 16 बालिका वर्ग के लांग जम्प इवेंट में क्रमशः

नंदनी कुमारी गोल्ड मेडल, पटना, 

निधि कुमारी सिल्वर मेडल, शेखपुरा, 

प्रिया कुमारी ब्रॉन्ज़ मेडल, गया ने प्राप्त किया।


अंडर 16 बालक वर्ग के जेवलिन थ्रो इवेंट में क्रमशः

किशु सिंह गोल्ड मेडल, जमुई,

आयुष राज सिल्वर मेडल, सारण,

राजेश कुमार ब्रॉन्ज़ मेडल, जमुई ने जीता 


अंडर 16 बालक वर्ग के हाई जम्प इवेंट में क्रमशः

अभिषेक कुमार गोल्ड पूर्णिया,

साहिल राज सिल्वर मेडल नालंदा, 

अंकित कुमार ब्रॉन्ज़ मेडल गया ने प्राप्त किया ।


अंडर 16 बालक वर्ग के शॉट पुट इवेंट में क्रमशः

कौशल गिरी गोल्ड मेडल, सिवान,

अंकुश कश्यप सिल्वर मेडल, सुपौल,

चिराग कौशिक ब्रॉन्ज़ मेडल, मुजफ्फरपुर ने प्राप्त किया

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp