गोपालगंज: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तस्कर कानून से बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे उनकी चालें नाकाम साबित हो रही हैं। इसी क्रम में गोपालगंज जिले की कुचायकोट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 927 लीटर अवैध शराब बरामद की है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-27 स्थित बलथरी चेक पोस्ट का है। पुलिस ने नियमित वाहन जांच के दौरान उत्तर प्रदेश नंबर की एक पिकअप गाड़ी को रोका। जांच से बचने के लिए चालक ने वाहन लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर वाहन को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: वैशाली के नए एसपी बने विक्रम सिंहाग, पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट की प्राथमिकताएं
तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि पिकअप गाड़ी में शराब को बेहद चालाकी से छिपाया गया था। अवैध शराब को ‘स्पेशल गुड़ पैकिंग’ वाले कार्टून में भरकर रखा गया था, ताकि किसी को शक न हो। जब कार्टून खोले गए तो उसके अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। कुल 927 लीटर शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोहराब आलम (निवासी—सिवान जिला) और निशानूल हक (निवासी—गोपालगंज जिला) के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कुचायकोट थाना अध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि शराब उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही थी। बिहार में शराबबंदी के कारण शराब की कीमत कई गुना बढ़ जाती है, इसी का फायदा उठाने के लिए तस्कर लगातार नए तरीके अपनाते हैं। पुलिस ने पिकअप वाहन और शराब को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी हाल में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।