Join Us On WhatsApp

सक्षमता परीक्षा में 93.39 प्रतिशत नियोजित शिक्षक हुए पास, 26 फरवरी से 6 मार्च तक ली गई थी परीक्षा

93.39 percent employed teachers passed the competency examin

शुक्रवार की देर शाम नियोजित शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर आई. दरअसल, सक्षमता परीक्षा को लेकर जो रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा था, वह खत्म हो गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से देर शाम प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक से पांच के शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. जिसके मुताबिक, कुल 1,48,845 शिक्षकों में से 1,39,010 उत्तीर्ण हुए हैं. पास होने का प्रतिशत 93.39 है. जितने भी परीक्षार्थी हैं, वह अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर देख सकते हैं. 

26 फरवरी से 6 मार्च तक ली गई थी परीक्षा

याद दिला दें कि, सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के तहत कक्षा 1-5 में 1,48,845 शिक्षकों के लिए 26 फरवरी से 6 मार्च तक परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें कक्षा 1-5 में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को भाषा के अन्तर्गत अंग्रेजी, हिन्दी उर्दू या बांग्ला में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी थी. इस प्रकार, कक्षा 1-5 में हिन्दी विषय के 1,29,439, उर्दू के लिए 19,317 और बांग्ला विषय में 89 शिक्षक अभ्यर्थी (तीनों विषय मिलाकर कुल 1,48,845 शिक्षक अभ्यर्थी) परीक्षा में शामिल हुए थे. कक्षा 1-5 के शिक्षकों में हिन्दी विषय का विकल्प भरे हुए 1,29,439 शिक्षकों में से 1,22,347 उत्तीर्ण हुए हैं. इनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 94.52 है. 

 9,835 शिक्षक रहे अनुत्तीर्ण 

वहीं उर्दू विषय में कुल 19,317 शिक्षकों में से 16,575 उत्तीर्ण हुए हैं, जिनका पास प्रतिशत 85.81 है. वहीं, बांग्ला विषय का विकल्प भरने वाले 89 शिक्षकों में 88 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 98.88 है. वहीं, बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 9,835 शिक्षक अनुत्तीर्ण रहे हैं. इन्हें विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में पास करना होगा. मालूम हो कि, स्थानीय निकायों के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा पाने के लिए कुल पांच परीक्षाओं में से एक परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp