Daesh NewsDarshAd

वैशाली जिले में घर के बाहर खेल रहे 4 साल के लड़के का अपहरण..

News Image

Hajipur -बड़ी खबर वैशाली जिले से है जहाँ बाइक सवार बदमाशों ने एक चार वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई है, वहीं बच्चे की मां सहित परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

घटना ग़ोरौल थाना क्षेत्र के बभनटोली गांव की है।मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना और डीआईयू की टीम के साथ महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से बात कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि चार वर्षीय सूर्यांश अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था और बच्चे की मां खेत मे काम करने गई थी इसी बीच बाइक पर सवार हो कर एक व्यक्ति आया और किसी संतोष का घर दिखाने के बहाने बच्चे को बाइक पर बैठाकर ले गया जिसके बाद से बच्चे का कुछ पता नहीं है।बच्चे की मां ने बताया कि घटना की जानकारी बच्चे की बड़ी बहन ने फोन कर दिया साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता बाहर में मजदूरी करते है और उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

 पुलिस तमाम पहलुओं की गहनता से जांच में जुट गई है।हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है लेकिन परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए है।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image