Fatuha :- पटना जिले के फतुहा प्रखंड के नदी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 9 साल के लड़के के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया, पर पुलिस ने इस शिकायत मिलते ही शीघ्र कार्रवाई करते हुए अपह्रत लड़के को बरामद कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव से दिनदहाड़े अपहृत हुए 9 वर्षीय बालक अंकुर कुमार उर्फ आलोक कुमार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान पवन राय और भोला राय के रूप में हुई है.
इस संबंध में फतुहा एसडीपीओ-1 निखिल कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल 2025 को सुबह 9:30 बजे जेठूली निवासी रवि राज ने नदी थाने में अपने 9 वर्षीय पुत्र अंकुर के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.उन्होंने अपनी शिकायत में अपने ही मोहल्ले के पवन राय पर शक जताया था और बताया था कि उनके बेटे को अंतिम बार पवन राय के साथ ही देखा गया था.
शिकायत दर्ज होते ही नदी थाने में तत्काल मामला दर्ज कर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने एक विशेष टीम एसआईटी का गठन किया. पुलिस ने त्वरित अनुसंधान करते हुए सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए, जिसमें अपहृत बालक को एक संदिग्ध युवक के साथ देखा गया.पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध पवन राय और उसके सहयोगी भोला राय को गाय घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने वैशाली जिले के तिसयौता थाना क्षेत्र के महथी गांव स्थित नीतीश राय के घर से अपहृत बालक अंकुर को सकुशल बरामद कर लिया.पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फिरौती मांगने के उद्देश्य से बच्चे का अपहरण किया था, हालांकि उन्होंने अभी तक कोई फिरौती की मांग नहीं की थी.
बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है.
गौरी शंकर की रिपोर्ट