Daesh NewsDarshAd

अररिया की एक जीविका दीदी तो बड़ी शातिर निकली, पुलिस की SIT ने किया खुलासा

News Image

Araria :- जिस जीविका दीदी की तारीफ बिहार के मुख्यमंत्री हर एक मंच से करते हैं, इस समूह की एक जीविका दीदी ने बड़ी साजिश को अंजाम दिया है लेकिन पुलिस की जांच में वह पकड़ी गई है.
जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया हाट के पास 11 फरवरी को हुई 2.15 लाख रुपये की छिनतई की घटना हुई थी. इस घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस साजिश की मास्टरमाइंड खुद शिकायतकर्ता जीविका दीदी कंचन भारती ही निकलीं।
पुलिस ने कंचन भारती और घटना को अंजाम देने वाले उनके भांजे विजय कुमार मेहता को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से छीना गया 1.69 लाख रुपये, गया पर्स, तीन मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक और अन्य सामान बरामद किया गया।

इस सम्बन्ध में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर घटना का खुलासा किया। विजय ने 46 हजार रुपये खर्च करने की बात कबूल की है। समूह के लाखों के रुपए का गबन करने के लिए जीविका दीदी ने अपने भांजे के साथ मिलकर यह साजिश रची थी लेकिन पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

 अररिया से अरुण की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image