कैमूर: बिहार के कैमूर में आगामी 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजन मंडल एक संयोजक रत्नेश तिवारी चंचल ने बताया कि पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विचार गोष्ठी और कवि सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - बगैर निबंधन के बांटा कर्ज और की मनमानी वसूली तो खैर नहीं, DGP ने सभी जिलों के SP को पत्र लिख कहा...
उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में देश भर के सुप्रसिद्ध कवि शिकरत करेंगे जबकि मुख्या अतिथि के रूप में बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजेश्वर राज और भभुआ विधायक रिंकी रानी पांडेय मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि आवर्तन मंच का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और साहित्य को आगे बढ़ाना है और इसी के तहत पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - अगर बेली रोड से हो कर कहीं जाना है तो ये खबर जरुर पढ़ें, पूरी तरह से बंद रहेगा आवागमन...
कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट