Danapur:-बड़ी खबर पटना के नौबतपुर से है जहां चिरौरा गांव में अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी प्रशांत कुमार को गोलियों से भून कर हत्या कर दिया है घटना के समय प्रशांत कुमार अपने गांव के ही मित्र विशाल के घर मुर्गा पार्टी कर रहा था इसी दौरान दो की संख्या में गांव के ही रहने वाले चंदन और कुंदन कुमार आए और घर में घुसकर गोलियां बरसाने लगे एक के बाद एक लगभग सात गोलियां प्रशांत कुमार के सीने में उतार दिया।
चंदन और कुंदन दोनों के हाथों में हथियार था और दोनों गोलियां चला रहे थे इस दौरान विशाल पर भी गोली चलाने लगा, पर उस दौरान विशाल की मां सामने आ गई और विशाल को बचा ली. वही हत्या करने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए.
घटना की जानकारी के बाद नौबतपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामला का दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट