Patna:- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां प्रयागराज महाकुंभ का स्नान कर लौटे पटना पुलिस के सिपाही ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर खुद ही पुलिस अधिकारियों के पास जाकर हत्या की बात स्वीकार कर ली.
सिपाही ने जब जब वरीय अधिकारी के सामने अपना जुर्म कबूल किया तो सब लोग दंग रह गए। पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ इसके बाद जब सिपाही ने सारी बात बताई तो पुलिस टीम उसके आवास पर गई। सदर डीएसपी दीक्षा पीरबहोर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कमरे में लगा ताला खुलावाया तो सब लोग हैरान रह गए। कमरे में सिपाही की पत्नी दीपिका भारती की लाश पड़ी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपी सिपाही का नाम धनंजय कुमार है और मृतका का नाम दीपिका भारती है. आरोपी धनंजय कुमार 2010 बैच का सिपाही है. 2016 में धनंजय और दीपिका की शादी हुई थी और दोनों की 5 साल की एक बेटी भी है. महाकुंभ जाने से पहले दोनों ने बेटी को नानी के घर भेज दिया था और वहां से आने के बाद इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जिसमें सिपाही ने अपनी पत्नी की पहले हत्या कर दी और फिर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.