Join Us On WhatsApp

त्योहारों से पहले CM नीतीश ने होमगार्ड और ATS जवानों को दिया बड़ा तोहफा, खिले चेहरे...

आतंकवाद निरोधक दस्ता और होमगार्ड जवानों को दिपावली का तोहफा, बढ़ाया भत्ता। होगगार्ड को 1121 रुपये, ATS को हर महीने 25 हजार तक का होगा फायदा। त्योहारों से पहले नीतीश सरकार का तोहफा, खिले होमगार्ड और ATS जवानों के चेहरे

A big gift to homeguard and ATS cops by cm nitish kumar
त्योहारों से पहले CM नीतीश ने होमगार्ड और ATS जवानों को दिया बड़ा तोहफा, खिले चेहरे...- फोटो : Darsh News

सुरक्षा बलों के लिए खुशखबरी!  कैबिनेट ने बढ़ाया भत्ता, एटीस और होमगार्ड का बढ़ाया मनोबल। भत्ता बढ़ा तो बढ़ी खुशी, नीतीश सरकार के फैसले से जवानों के घर में उत्सव का माहौल

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव और त्योहारों से ठीक पहले सरकार ने सुरक्षा बलों के जवानों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में होमगार्ड जवानों और आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया। आज इसे कैबिनेट की ओर से मंजूर कर लिया गया है।

होमगार्ड जवानों का बढ़ा दैनिक भत्ता

बताते चलें अब तक होमगार्ड जवानों को दैनिक भत्ता 774 रुपये मिलता था। अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 1,121 रुपये प्रति दिन कर दिया है। यह फैसला प्रदेश के हजारों आतंकवाद निरोधी दस्‍ता और होमगार्ड के जवानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इस फैसले से न केवल उन्‍हें राहत मिलेगी बल्कि बढ़े भत्ते से उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

यह भी पढ़ें -   CM नीतीश के पुत्र निशांत आयेंगे राजनीति में या फिर, सीएम नीतीश के खास करीबी ने कर दिया साफ...

ATS को मिलेगा जोखिम भत्ता

कैबिनेट ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) में कार्यरत पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को मूल वेतन का 30 प्रतिशत जोखिम भत्ता देने की भी मंजूरी किया है। हालांकि, यह राशि अधिकतम 25 हजार रुपये प्रतिमाह तक ही होगी और इस पर महंगाई भत्ता (DA) देय नहीं होगा।

जवानों के खिले चेहरे

त्योहारों से पहले मिले इस तोहफे ने होमगार्ड जवानों और ATS कर्मियों के चेहरे खिला दिए हैं। बताते चलें, लंबे समय से भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। जिसे राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है। बढ़ा हुआ भत्ता उनके मनोबल को भी मजबूत करेगा।

यह भी पढ़ें -   तेजस्वी ने माना 'वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुआ गलत, भाजपा से पूछा 'तब कहां थे...'

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp