Daesh NewsDarshAd

भागलपुर में छत पर कपड़ा पसारने के विवाद में बड़ी वारदात, दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे..

News Image

Bhagalpur :- छोटे विवाद में बड़ी घटना भागलपुर में हुई है.भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के छोटी इब्राहिमपुर में दो पक्षों के बीच कपड़ा पसारने को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर ईट पत्थर चले। जिसमें महिला सहित 15 लोग घायल हो गए, इसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सदर अस्पताल से भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम छत पर एक का पक्ष से मिथिलेश कुमार ने कपड़ा पसारा था. हवा के कारण कपड़ा दूसरे पक्ष के शिव शंकर के घर में गिर गया।  जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा गाली गलौज किया जा रहा है, तो इसकी जानकारी डायल 112 टीम को दी। सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। वही, देर शाम होते ही दूसरे पक्षों ने घर में घुस कर मारपीट करना शुरू कर दिया।   शिव शंकर मंडल मंटू कुमार, बांके बिहारी, प्रेमलाल सिंह, लालू कुमार सहित 10 लोगों पर लाठी डंडे लोहे के रोड और पिस्तौल के बट से मारपीट करने का आरोप लगा है। 

घायल पक्ष से अनूपलाल मंडल ने बताया कि दूसरे पक्ष के शिव शंकर के घर के तरफ कपड़ा गिर गया।  जिसको लेकर दोपहर से ही विवाद करना शुरू किया था जिसके बाद डायल 112 की टीम भी पहुंची थी और समझा बूझकर शांत कराया था।  लेकिन देर शाम शिव शंकर सहित 8-10 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की है। मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है। 

घटना में घायल मिथिलेश कुमार धनेश्वर कुमार सुभाष कुमार छोटेलाल अनूप लाल मंडल नीतीश कुमार राकेश कुमार कोमल कुमारी और वर्षा कुमारी बिंदु देवी हिना कुमारी सरिता कुमारी सहित कई लोग घायल है। इधर सभी घायलों का इलाज मायागंज और सदर अस्पताल में किया जा रहा है। 

मामले को लेकर सबौर थाना प्रभारी विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि इससे पहले पानी बहाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. दो बार पुलिस पहुंची थी मामले की छानबीन की जा रही है। 

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image