Patna :- चुनावी साल में बिहार में सत्ताधारी और विपक्षी दल एवं गठबंधनों के बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. 17 अप्रैल को महागठबंधन की बड़ी बैठक होने जा रही है जिसमें राजद कांग्रेस वाम दल और VIP पार्टी के नेता शामिल होंगे, इसमें सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के खिलाफ चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी, वही इस बैठक से पहले आज एनडीए की बड़ी बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में हो रही है, जिसमें एनडीए घटक दलों के सभी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के मधुबनी दौरे की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी उसे दिन बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक करेंगे. वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए बीजेपी के साथ ही एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं को जिम्मेवारी दी जा रही है. इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ जेडीयू से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,चिराग पासवान की लोजपा पार्टी से राजू तिवारी समेत एनडीए के सांसद और विधायक शामिल हो रहे हैं.
बैठक में शामिल होने आए नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर यह बैठक बुलाई गई है. सभी दलों के नेताओं को जिम्मेवारी दी जा रही है, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को बेहतर तरीके से किया जा सके. वहीं प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के बहाने विभिन्न योजनाओं की सौगात के साथ ही राजनीतिक एजेंडा भी सेट करेंगे जिसके आधार पर आगे विधानसभा चुनाव की रणनीति तय होगी . इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के दौरे पर आए थे और वहां उन्होंने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहा था.