Daesh NewsDarshAd

महागठबंधन की बड़ी बैठक आयोजित, CM चेहरे एवं सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर चर्चा..

News Image

Patna :- चुनावी साल में बिहार की सत्ताधारी एनडीए और मुख्य विपक्षी महागठबंधन तैयारी में जोर शोर से लगी हुई है. इस कड़ी में आज राजद कार्यालय में महागठबंधन की बड़ी बैठक आयोजित की गई है,जिसमें मुख्यमंत्री के चेहरे और सीटों के बंटवारे को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. मुकेश साहनी ने कहा है कि एनडीए गठबंधन कमजोर पड़ रहा है इसलिए उनको वहां बुला रहा है.

 बताते चल रहे हैं कि तेजस्वी यादव  के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई,जिसमें कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, vip पार्टी के मुकेश सहनी, देव ज्योति, सीपीआईएमएल के राज्य सचिव कुणाल, cpi के केडी यादव और सीपीआईएमएल के अजय कुमार शामिल हुए. बैठक में आगमी में विधानसभा चुनाव की रणनीति और सभी दलों के बीच कोऑर्डिनेशन को लेकर भी चर्चा हुई. गठबंधन में दूसरे अन्य दलों को भी जोड़ने को लेकर चर्चा हुई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image