Join Us On WhatsApp

यात्रियों के बजट पर झटका: रेलवे बढ़ा रहा टिकट के दाम

26 दिसंबर से लंबी दूरी की ट्रेनों के टिकट दाम बढ़ेंगे। रेलवे को इससे करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी। यात्रियों को यात्रा से पहले नई दरों की जानकारी लेनी चाहिए।

A blow to passengers' budgets: Railways is increasing ticket
यात्रियों के बजट पर झटका: रेलवे बढ़ा रहा टिकट के दाम - फोटो : Darsh News

दिल्ली: अगर आप भी रेल से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। यह नई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू होंगी। इसका सीधा असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे ने बताया कि 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराया नहीं बढ़ाया गया है। लेकिन 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। ऑर्डिनरी क्लास में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-AC और AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू होगी।

यह भी पढेँ: पटना में महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें वायरल, पुलिस जांच में

इस बदलाव का मुख्य मकसद रेलवे की आमदनी बढ़ाना है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस नई दर संरचना के जरिए रेलवे को सालाना करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की अतिरिक्त आमदनी होने की उम्मीद है। उदाहरण के लिए, अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की दूरी नॉन-AC ट्रेन में तय करता है, तो उसे अब मौजूदा कीमत से 10 रुपये ज्यादा टिकट देना होगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने सफर की योजना बनाते समय नए किराए के अनुसार बजट तैयार करें। साथ ही, रेलवे ने यह भी कहा कि इस बढ़ोतरी से लंबी दूरी की ट्रेनों की सेवाओं और रखरखाव में सुधार करने में मदद मिलेगी। यात्रियों को सलाह है कि यात्रा से पहले टिकट की नई दरों की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से जरूर प्राप्त कर लें।

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी बोले– पांच साल में मजबूत होगी पुलिस व्यवस्था, विरोधियों पर किया तंज

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp