Join Us On WhatsApp

किऊल नदी में डूबने से बालक की मौत, तीन बाल-बाल बचे...

A boy died after drowning in the Kiul river, three had a nar

Lakhisarai News : लखीसराय के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विधापीठ चौक के समीप मंगलवार को किऊल नदी में स्नान के दौरान एक हृदयविदारक हादसा हो गया। स्नान करने गए चार बच्चों में से एक दस वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई, जबकि अन्य तीन किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के मेहुस गांव निवासी गंगासागर डोम के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। कुंदन गर्मी की छुट्टियों में अपने मौसा अजय मल्लिक के घर लखीसराय आया था।


मंगलवार को कुंदन, सत्या कुमार, छोटी और दुर्गा कुमारी के साथ किऊल नदी में स्नान करने गया। स्नान के दौरान सभी बच्चे खेलते हुए आगे बढ़ते गए और कुंदन गहरे पानी में चला गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह संतुलन खो बैठा और डूबने लगा। अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग दौड़े और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय गोताखोरों और लोगों की मदद से कुंदन के शव को नदी से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उसे लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील साहनी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।


इस दुखद घटना के बाद कुंदन के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में कोहराम मच गया है और पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। कुंदन की असमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से इस क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। इस हादसे ने एक बार फिर यह याद दिला दिया है कि बच्चों को अकेले जलाशयों या नदियों में भेजना अत्यंत खतरनाक हो सकता है। स्थानीय प्रशासन से भी अपील की जा रही है कि संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी बोर्ड और निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp