Desk:- दुखद खबर औरंगाबाद से है जहां बहन की तिलक चढ़ाने जा रहे भाई की दर्दनाक मौत हो गई इसके बाद तिलक समारोह की खुशी मातम में बदल गई.
मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना के खरांटी बिगहा निवासी अरविंद यादव के बहन की शादी होने वाली थी उससे पहले तिलक चढ़ाने के लिए वे साढू और अन्य लोगों के साथ बाइक से जा रहे थे, पेट्रोल पंप से तेल लेकर निकलने के दौरान उनकी दो बाइक आपस में टकरा गई जिसकी वजह से अरविंद यादव की मौत हो गई जबकि आयुष नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताते चलें कि मृतक अरविंद यादव की 2 साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी सात माह की गर्भवती है. इस हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.