Join Us On WhatsApp

पतंग उड़ाने के विवाद में चली गोली, बच्चों का विवाद कैसे बन गया गोलीकांड - पढ़ें पूरी खबर

हाजीपुर में बच्चों के बीच पतंग उड़ाने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। झड़प के दौरान गोलीबारी में नगर परिषद के एक सफाई कर्मी को गोली लग गई, जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

A bullet was fired in a dispute over flying kites; how a chi
पतंग उड़ाने के विवाद में चली गोली, बच्चों का विवाद कैसे बन गया गोलीकांड - पढ़ें पूरी खबर - फोटो : Darsh News

हाजीपुर: हाजीपुर  नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबू टोला इलाके में बच्चों के बीच पतंग उड़ाने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस दौरान हुई गोलीबारी में नगर परिषद के एक सफाई कर्मी को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घायल युवक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा निवासी शंकर राम के पुत्र दिलीप राम के रूप में हुई है। दिलीप राम वर्तमान में हाजीपुर के बाबू टोला में किराए के मकान में रहते हैं और नगर परिषद के वार्ड संख्या एक में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। गोली उनके दाहिने जांघ में लगी है। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायल को तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: आज का दिन किन राशियों के लिए है खास ! पढ़िये मेष से मीन तक का राशिफल

मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप राम के बच्चे और पड़ोस के एक बच्चे के बीच पतंग उड़ाने को लेकर पहले कहासुनी हुई। बच्चों के इस विवाद में जब बड़े शामिल हुए तो मामला और बढ़ गया। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने दिलीप राम पर गोली चला दी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: पहले की शराब पार्टी फिर कर दी गड़ासे से वार कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा तो बताया 'भाभी के साथ था...

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना के पीछे की पूरी वजह खंगाली जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है और घायल की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp