Join Us On WhatsApp

MLA के नाम पर फोन कर कारोबारी से मांगी रंगदारी, पुलिस ने पकड़ा तो निकला अपना पुराना...

MLA के नाम पर फोन कर कारोबारी से मांगी रंगदारी, पुलिस ने पकड़ा तो निकला अपना पुराना...

A businessman was asked to pay ransom by calling in the name
MLA के नाम पर फोन कर कारोबारी से मांगी रंगदारी, पुलिस ने पकड़ा तो निकला अपना पुराना...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विधायक के नाम से एक बैटरी कारोबारी से दो करोड़ रूपये की रंगदारी की मांग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि बीते 23 नवंबर को राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना में एक बैटरी कारोबारी आशीष कुमार सिन्हा ने शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दो करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर बच्चे को उठाने और जान मारने की भी धमकी दी।

मामले की सूचना पर चित्रगुप्त थाना की पुलिस ने FIR दर्ज कर छानबीन शुरू की और टेक्निकल छानबीन के आधार पर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पीड़ित व्यक्ति का पूर्व ड्राईवर पहचान रामकृष्ण थाना क्षेत्र निवासी विक्की कुमार, और उसके दो सहयोगी आकाश उर्फ़ हनी सिंह और कुंदन कुमार के रूप में की गई। इन लोगों ने मिल कर कारोबारी को धमकी दी थी। आरोपियों में विक्की पहले पीड़ित के यहां ड्राईवर था, जबकि आकाश उर्फ़ हनी सिंह ने फोन कर धमकी दी थी और कुंदन कुमार ने चोरी का मोबाइल और सिम कार्ड उपलब्ध कराया था।

यह भी पढ़ें     -     अब 10 सर्कुलर रोड में नहीं रह पायेगा लालू परिवार, भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को जारी किया नोटिस...

एसपी ईस्ट परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फोन कर किसी विधायक का नाम लेकर रंगदारी की मांग की थी। पुलिस ने घटना के 48 घंटों के अंदर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें     -     तेज प्रताप यादव की विधायकी तो चली गई, अब बंगले का क्या होगा? ऐसा हुआ तो सरकार...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp