HAJIPUR - सिपाही भर्ती परीक्षा के एक अभ्यर्थी के साथ मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा लिखित परीक्षा में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट में वह अनफिट हो गया, और जब वह घर वापस लौट रहा था तो हाजीपुर स्टेशन के साथ उसके साथ बड़ा हादसा हो गया, हड़बड़ी में ट्रेन चढ़ने के दौरान उसका हाथ फिसल गया जिसकी वजह से उसका दोनों पैर कट गया, उसे RPF ने इलाज के लिए पहले हाजीपुर और फिर पीएमसीएच में भर्ती कराया है. इलाज के दौरान राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई, जिसकी वजह से उसे और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी.
पीड़ित अभ्यर्थी की पहचान सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र मोहम्मद मुन्ना अंसारी के रुप में हुई है जो तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह बिहार पुलिस की भर्ती फिजिकल अनफिट होने के बाद घर लौट रहा था.
हाजीपुर में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर बिहार संपर्क क्रांति मैं चलना चाह रहा था तभी वह फिसल कर नीचे गिर गया और उसका दोनो पैर कटकर शरीर से अलग हो गया। घटना के बाद सूचना पाकर RPF पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में डाक्टरों ने पटना PMCH रेफर कर दिया लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही देखने को मिला, घायल को ले जाने के लिए RPF पुलिस को सरकारी एम्बुलेंस तक मुहैया नहीं कराई। आधे घंटे तक चली अफरा तफरी के बाद RPF जवान ने प्राइवेट एम्बुलेंस से घायल को पटना ले गए।
घायल के बड़े भाई ने बताया कि मेरा भाई बिहार पुलिस का फिजिकल टेस्ट देने पटना गया हुआ था। लेकिन फिजिकल टेस्ट में अनफिट हो गया जो पटना से हाजीपुर आया था और हाजीपुर से छपरा जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ गया था इसी दौरान दोनों पैर कट गया है। परिवार वालों को भी उससे बेहद उम्मीद थी उसके भाई ने बताया कि दोनों भाई मेहनत मजदूरी का छोटे भाई को पढ़ा रहे हैं, पूरे परिवार को भरोसा था कि उसका छोटा भाई कुछ बेहतर करेगा, पर इस हादसे की वजह से परिवार का सारा सपना टूट गया.
इस संबंध में हाजीपुर RPF थाना अध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 3 चलती बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था। जिसका दोनों पैर कट गया है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है जहां से पटना PMCH रेफर कर दिया गया है।
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट