Join Us On WhatsApp

चलती ट्रक के पीछे से घुसी कार, पांच लोगों की हो गई...

बालू लदे ट्रक में तेज रफ़्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर. टक्कर में कार के उड़े परखच्चे जबकि सवार सभी लोगों की...

A car rammed into the back of a moving truck
चलती ट्रक के पीछे से घुसी कार, पांच लोगों की हो गई...- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक सड़क दुर्घटना में एक कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। घटना पटना गया डोभी फोरलेन पर पर्सा बाजार थाना क्षेत्र के सूर्य मोर के समीप की है। घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात्रि की है जब पटना गया डोभी फोरलेन सड़क पर एक कार और एक बालू लोड ट्रक में भीषण टक्कर हो गई जिसमें कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना तेज रफ़्तार की वजह वाहन के अनियंत्रित होने के कारण प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक और कार दोनों ही पुनपुन से पटना की तरफ आ रही थी इसी दौरान तेज रफ़्तार कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी और अंदर घुस गई जिस वजह से कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कार के पटना के पटेल नगर निवासी मालिक और चालक संजय सिन्हा, गोपालपुर पटना निवासी राजेश, कुरथौल निवासी कमल किशोर, समस्तीपुर के प्रकाश चौरसिया और मुजफ्फरपुर के सुनील के रूप में की गई। 

यह भी पढ़ें -   BJP प्रदेश अध्यक्ष से मंत्री तक उतरे सड़क पर, कार्यकर्ताओं ने की जम कर नारेबाजी...

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पेस्टीसाइड कंपनी का एक सीएनएफ़ है और सभी लोग उसी में काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और FSL की टीम जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  बिहार सरकार ने उठाया बड़ा कदम! वेटलैंड्स की सेहत की होगी निगरानी

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp