Aurangabad :- शुभ तिलक का स्टिकर लगाकर जा रही लग्जरी कार में बाराती की जगह शराब की खेप लेजा जा रही थी, और पुलिस की जांच में इसका खुलासा हो गया जिसके बाद कर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
यह मामला शराबबंदी वाले बिहार के औरंगाबाद जिले का है.यहां के दाउदनगर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शुभ तिलक का स्टिकर लगाकर औरंगाबाद से पटना जा रहे एक लग्जरी कार को रुकवाया, और खिड़की खुलवाया तो उसमें सिर्फ ड्राइवर था, जब पुलिस कर्मियों ने ड्राइवर से पूछताछ करनी चाही, तो वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, इसके बाद पुलिस को शंका हुई और पूरी गाड़ी की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में शराब की खेप मिली,
इस गाड़ी से पुलिस ने गाड़ी से 2,250 बोतल देसी शराब और 720 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया है. पुलिस ने गाड़ी जप्त कर लिया है.