Daesh NewsDarshAd

दोस्त बना जानी दुश्मन:बेतिया में एक सिपाही ने दूसरे सिपाही को बैक टू बैक मारी 11 गोलियां..

News Image

Bettiah :- कई सालों से दोस्त बनकर बिहार पुलिस में काम कर रहे दो जवानों के बीच पत्नी से फोन पर बात करने को लेकर बड़ा विवाद हो गया और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर बैक टू बैक 11 गोलियां बरसाई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह सनसनीखेज मामला है बिहार के बेतिया पुलिस लाइन का, जहां  सिपाही परमजीत नामक सिपाही ने अपने सरकारी हथियार से ताबड़तोड़ 11फायरिंग कर अपने दोस्त सिपाही सोनू कुमार को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद बेतिया पुलिस लाइन में अफरा तफरी मच गई। जिला पुलिस के साथ ही DIG  हरकिशोर राय भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. डीआईजी ने कहा कि मृतक सिपाही सोनू आरोपी सर्वजीत की पत्नी से फोन पर बात करता था, जिसको लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था और शायद इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है आरोपी सिपाही सर्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

DIG 

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही सोनू कैमूर जिले का रहने वाला था जबकि आरोपी सर्वजीत भोजपुर जिला का रहने वाला है. मौके पर मौजूद अन्य सिपाही ने कहा कि दोनों पहले काफी दोस्त थे एक ही थाने में दोनों की पोस्टिंग थी लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहा था. हत्या की घटनाक्रम के बारे में बताते हुए एक सिपाही ने कहा कि मृतक सोनू को रात्रि में पेट्रोलिंग की ड्यूटी लगी थी जिसके लिए वह करीब 11:00 बजे रात्रि में  तैयार हो रहा था. इसी दौरान आरोपी सिपाही सर्वजीत पुलिस बैरक पहुंचा और सोनू को टारगेट करते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों में अफरा तफरी मच गई और वहां से भाग खड़े हुए, बाद में आरोपी सर्वजीत इंसास राइफल लेकर छत पर चढ़ गया उसके बाद अन्य सिपाहियों ने मिलकर उसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ा, इस बीच सोनू की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image