Patna :- हाल के दिनों में प्रेम प्रसंग में जोर जबरदस्ती शादी और थोड़ी सी विवाद होने के बाद एक दूसरे की जान लेने की घटना बड़े पैमाने पर हो रही है.
इसका एक उदाहरण आज राजधानी पटना की घटना को लिया जा सकता है जहां दीघा मरीन ड्राइव पर प्रेमी प्रेमिका एक साथ पहुंचे सीढ़ी पर बैठकर कुछ देर बातें की, इस बीच कुछ किसी मुद्दे पर दोनों के बीच विवाद हो गया दोनों तरफ से बात हुई और फिर प्रेमी ने अपने बैग से देसी कट्टा निकाल कर प्रेमिका को गोली मार दी और फिर उसी कट्टे से खुद को गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई उसके बाद वहां हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विकास थाने के साथ ही सिटी एसपी स्वीटी सहरावत भी मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए हैं.
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एसपी सिटी शेरावत ने बताया लड़के की पहचान मधुबनी जिले के रहने वाले राहुल राज के रूप में हुई है जबकि लड़की सुरभि वैशाली जिले के लालगंज की रहने वाली है. घटना स्थल से खोखा और एक कट्टा मिला है. लड़के के बाग से एक जिंदा कारतूस भी मिला है. स्थानीय लोगों के साथ ही मौके पर पहुंचे परिजनों से जानकारी ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.