Join Us On WhatsApp

बिजली विभाग के सनकी इंजीनियर की करतूत , अपने ही भाभी के साथ की क्रूरता...

A crazy engineer of the electricity department brutally murd

Bettiah - बिहार सरकार के एक इंजीनियर ने पश्चिम चंपारण में क्रूरता की हदें पार कर दी, धान की दौनी कर रही अपनी भाभी को तलवार से काट कर निर्मम हत्या कर दी, और खुद थाने पहुंच कर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस ने तत्काल आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है.


 यह सनसनीखेज वारदात पश्चिम चंपारण जिले के  सिरसिया थाने के तुरहापट्टी वार्ड नंबर एक की है.गोपालगंज में विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात मनीर अंसारी ने अपनी भाभी सलहोदा खातुन की तलवार से काट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मनीर अंसारी थाना पहुंच गया और अपना जुर्म उसने कबूल लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद परिवार और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका के 6 बेटियां और एक बेटा है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. आसपास के लोग आरोपी इंजीनियर को सनकी करार दे रहे हैं क्योंकि सामान्य व्यक्ति इस तरह की क्रूरता नहीं कर सकता है.

 घटनास्थल पर पहुंची सिरसिया थाने की पुलिस तथा एफसीएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp