Join Us On WhatsApp

ग्राहक बनकर आए शातिर चोर, मिनटों में गायब हुए सोने-चांदी के जेवर!

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर में दिनदहाड़े दो शातिर चोर ज्वेलरी दुकान से लाखों के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग गए। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई है।

A cunning thief came as a customer, gold and silver jeweller
ग्राहक बनकर आए शातिर चोर, मिनटों में गायब हुए सोने-चांदी के जेवर!- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला अहियापुर इलाके का है, जहां दिनदहाड़े ग्राहक बनकर आए दो शातिर चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपये मूल्य के सोने के जेवर चोरी कर लिए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्वेलरी दुकानदार राजा कुमार ने बताया कि दोपहर के समय दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे। दोनों ने खुद को ग्राहक बताते हुए कहा कि उनके घर में शादी है और उन्हें सोने-चांदी के भारी गहने खरीदने हैं। शादी का हवाला देकर उन्होंने दुकानदार का भरोसा जीत लिया। इसके बाद दुकानदार ने उन्हें कई तरह के गहने दिखाए।

यह भी पढ़ें: खुलेआम चली गोलियां, बाढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद

शातिर बदमाशों ने काफी देर तक जेवर देखे और कुछ गहनों को पसंद कर अलग रखवा दिया। फिर उन्होंने दुकानदार से कुल कीमत का हिसाब लगाने को कहा। जैसे ही दुकानदार बिल बनाने में व्यस्त हुआ, उसी दौरान एक बदमाश ने मौके का फायदा उठाकर सोने के गहनों से भरा एक डिब्बा चुपके से अपनी जैकेट में छिपा लिया। चोरी के बाद दोनों युवक बड़ी ही चालाकी से यह कहकर दुकान से निकल गए कि वे एटीएम से पैसे लेकर लौटते हैं।

काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब दोनों युवक वापस नहीं आए, तो दुकानदार को संदेह हुआ। गहनों का मिलान करने पर एक डिब्बा गायब मिला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें पूरी चोरी की घटना साफ तौर पर कैद मिली। घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि दुकानदार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें: अलाव की एक चिंगारी… और पल भर में सब कुछ राख!


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp