Breaking - बड़ी खबर महाराष्ट्र चुनाव से है जहां वोटिंग के एक दिन पहले भाजपा के महासचिव और बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. उनके ऊपर वोटिंग से एक दिन पहले पैसे बांटने का आरोप लगा है, हालांकि विनोद तावड़े ने पैसे बांटने के आरोप का खंडन किया है.
मिली जानकारी के अनुसार विनोद तावड़े एक होटल में बैठक कर रहे थे इसी दौरान पैसे बांटने का आरोप विपक्षी बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा लगाया गया. इस आरोप से संबंधित वीडियो फुटेज भी जारी किया गया है, एक बैग में पैसे भी दिखाए गए हैं.जबकि विनोद तावड़े ने इसे विपक्षी दलों की साजिश बताया है और चुनाव आयोग से पूरे मामले की जांच करने की बात कही है. वही विनोद तावड़े पर आरोप लगने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया है जबकि भाजपा ने इसे विपक्ष की हताशा करार दिया है.