Daesh NewsDarshAd

रामनवमी के दौरान दरभंगा में दिखा महिलाओं का अलग ही रूप,दीवार फांदकर मौके पर पहुंची पुलिस..

News Image

Darbhanga :- रविवार को देशभर में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई. इसको लेकर कहीं शोभायात्रा निकाली गई तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, पर दरभंगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं में आपस में कुश्ती शुरू हो गई, इस कुश्ती को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को दीवार फांदकर मौके पर पहुंचना पड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के नाका नम्बर 5 के पास एक छत से रामनवमी का मेला देख रही महिलाओं में जबरदस्त मारपीट हो गई। महिलाएं मेला देखते ही अचानक से आपस मे मारपीट करते हुए एक दूसरे का बाल पकड़ कर खिंचते हुए वीडियो में दिखाई पड़ रही है।उन्ही महिलाओं में से कुछ ने बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाया, पुलिसकर्मी भी दीवार फांदकर  जैसे तैसे छत पर चढ़े और महिलाओं को शांत करवाने में जुट गए।स्थानीय लोगों ने बताया कि महिलाओं के बीच मारपीट की वजह छत पर बिछाए गए दरी पर बैठने को लेकर  हुई थी. शुरु में महिलाओ के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद तू तू मैं मैं ने महिलाओं ने हिंसक रूप धारण कर लिया। 

घटना के सम्बंध में राजेश राम ने बताया कि उनकी साली और बच्चे परोस की छत पर बिछाए दरी पर बैठकर रामनवमी के झांकियों को देख रहे थे। इस दौरान छत पर आई कुछ महिलाओं से दरी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे महिलाओ के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image