शेखपुरा: शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी आवश्यक जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : फल्का गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मामले में दुष्कर्म का आरोप पीड़िता के दूर के ही रिश्तेदार पर लगा है। आरोपित की पहचान लखीसराय जिला निवासी के रूप में हुई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे अकेला पाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज की जाएगी।
यह भी पढ़े: छपरा में चिकित्सक अपहरण प्रयास का 23 घंटे में खुलासा....