Jamshedpur :- बड़ी खबर झारखंड के जमशेदपुर से जहां पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इनकी मौत जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत जेम्को चौक के पास एक सड़क हादसे में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार शर्मा अपनी बेटी अंजली कुमारी और बेटे विक्की कुमार के साथ स्कूटी से जा रहे थे तभी एक भारी वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिए जिससे स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही पिता और पुत्री की मौत हो गई, जबकि विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.