Danapur :- बेटी का तिलक लेकर जा रहे पिता की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद खुशी का माहौल मातम और चीत्कार में बदल गई.
यह मामला पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र की है. बेटी के तिलक समारोह में जा रहे सुरेन्द्र राम की कार को एक बेलगाम ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कार में सवार रामानारायण वर्मा, सुरेश राम समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को सीधी टक्कर मार दी, जिसमें सुरेन्द्र राम की जान चली गई। हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और ट्रक को घेरकर चालक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को भीड़ से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जाम लगा दिया। लोग सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर हालात को नियंत्रित करने में जुटी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां मातम पसर गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट