Daesh NewsDarshAd

दरोगा का ट्रेनिंग ले रही बेटी से मिलने गए पिता के साथ राजगीर में बड़ा हादसा..

News Image

Nalanda :- राजगीर में दरोगा का प्रशिक्षण ले रही बेटी से मिलने पहुंचे पिता की दर्दनाक मौत हो गई वहीं प्रशिक्षु दरोगा भी गंभीर रूप से घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूचना के बाद परिवार में कोहरा मचा हुआ है वही ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे दूसरे दरोगा भी दुखी है

दरअसल प्रशिक्षु दरोगा जूही कुमारी बाइक पर अपने पिता सुरेंद्र प्रसाद के साथ जा रही थी, तभी उनके साथ हादसा हो गया.

 मिली जानकारी के अनुसार राजगीर थाना क्षेत्र जयप्रकाश उद्यान के निकट बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया.इस बाइक पऱ पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र संजयनगर निवासी सुरेंद्र प्रसाद और उनकी बेटी  प्रशिक्षु दारोगा जूही कुमारी जा रहे थे. सुरेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जूही कुमारी जख्मी हो गई, जूही राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं. सूचना मिलने पर राजगीर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जख्मी महिला पुलिस कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया  है. 

इस संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. बताया जाता है कि नारदीगंज की ओर से बालू लदा ट्रैक्टर तेज गति से राजगीर की ओर आ रहा था. प्रशिक्षु दारोगा से पिता राजगीर पुलिस अकादमी मिलने आए थे. पिता के साथ बाइक पर बैठकर शहर में खरीदारी करने निकली थी. इसी दौरान जयप्रकाश उद्यान के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. पुत्री की आंखों के सामने पिता की मौत हो गई. प्रशिक्षु दारोगा का रो-रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट - मो. महमूद आलम, नालंदा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image