Join Us On WhatsApp

NH-27 किनारे अचानक धधकी आग, कबाड़ी दुकान बनी आग का गोला

दरभंगा में NH-27 किनारे स्थित एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की भयावहता को देखते हुए दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं।

A fire broke out on the NH-27, turning a junk shop into a ba
NH-27 किनारे अचानक धधकी आग, कबाड़ी दुकान बनी आग का गोला- फोटो : Darsh News

दरभंगा: दरभंगा जिले में NH-27 हाइवे किनारे एक कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। यह घटना रानीपुर पासवान टोला के पास की है, जहां अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कबाड़ी दुकान में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, रबर और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी। इसी कारण आग तेजी से फैलती चली गई और आसपास के खेतों तक पहुंच गई। आग की भयावहता को देखते हुए अगल-बगल के तीन गांवों के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों को आशंका थी कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया, तो यह रिहायशी इलाकों तक पहुंच सकती थी।

यह भी पढ़ें: चोरी का तेल, केमिकल्स का खेल और नकली ईंधन! मोतिहारी में बड़े सिंडिकेट पर पुलिस की रेड

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालात की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा के साथ-साथ मधुबनी और मुजफ्फरपुर से भी फायर ब्रिगेड की अतिरिक्त टीमें बुलाई गईं। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे तक लगातार मशक्कत कर आग को काबू में करने की कोशिश की। देर रात तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के प्रयास जारी रहे। इस दौरान स्थानीय युवकों ने भी साहस दिखाते हुए दुकान से कुछ सामान बाहर निकालने में मदद की, जिससे आग को और फैलने से रोका जा सका। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में इतनी भीषण आग पहले कभी नहीं देखी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अग्निशमन विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: शादी के 23 दिन बाद लापता बीटीएम का रहस्य खत्म! 36 घंटे में छपरा से बरामद

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp